SIP Mutual Fund: बहुत से लोग अपना पैसा ऐसी जगह पर निवेश करने का सोचते हैं। जहां पर उनको करोड़ों का फायदा मिल सकें। यदि आपको इतना सारा पैसा इकट्ठा करना है, तो इसके लिए आपको सही से दिमाग लगाना होगा। पर इससे पहले हम जान लेते हैं कि वाकई में हम 3 हजार रुपए की एसआईपी से 2 करोड रुपए की रकम जुटा सकते हैं। तो इसका जवाब हां है। लेकिन इतने सारे पैसे इकट्ठे करने के लिए आपको सब्र करना होगा। मेरे कहने का अर्थ यही है कि, यदि आपको कम पैसों से ज्यादा पैसे कमाने हैं।
तो इसके लिए आपको लॉन्ग टर्म के लिए निवेश (Investment) करना होता है। यदि आप इतने समय तक इंतजार नहीं कर सकतें। तो आप 20-25 हजार रुपए की एसआईपी 18 से 19 सालों तक करनी होगी। हालांकि, आप इससे भी ज्यादा दिनों के लिए निवेश करने में सक्षम है। तो आपको और भी ज्यादा रिटर्न मिलता है। फिलहाल के लिए लिए जानते हैं कि आप ₹3000 की एसआईपी से कितने सालों में इतना रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
इसलिए करना चाहिए एसआईपी में निवेश
तो कई लोगों का कहना होता है कि, हम बाकी की सरकारी योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। लेकिन एसआईपी में हम क्यों निवेश करें? तो देखिए दोस्तों आपको इसमें इसलिए निवेश करना चाहिए। क्योंकि, जब आप म्युचुअल फंड की स्कीम में पैसे जमा (Money Deposit) करेंगे तब आपको सरकारी स्कीम में जितना सालाना ब्याज नहीं दिया जाता।
उससे अधिक ब्याज आपको यहां पर प्रदान किया जाता है। दूसरी बात आप ELSS जैसी फंड्स स्कीमों में पैसे जमा करके टैक्स की बचत भी कर सकते हैं। अगर किसी दिन अचानक से शेयर मार्केट (Share Market) में अचानक से गिरावट आती है, तो ऐसी स्थिति में एसआईपी को तुरंत बंद कर सकते हैं। आप यहां पर कम समय के लिए निवेश करके अमीर बन सकते हैं।
एसआईपी के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं?
सबसे महत्वपूर्ण सवाल यही है कि, आप लोगों को निवेश करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं। तो सबसे पहले आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक अकाउंट, सैलरी स्लिप या फिर फॉर्म 16, फॉर्म 26AS, बैंक डिटेल्स और इसी के साथ फॉर्म 80C/80D की कॉपियां होनी चाहिए।
3 हजार की SIP से कितने सालों में मिलेगा 2 करोड़ का रिटर्न?
इतना सारा फंड (Fund) प्राप्त करने के लिए आपको 32 सालों तक हर महीने 3 हजार की SIP करनी होगी। इसके बाद आपको 15 फीसदी सालाना ब्याज के मुताबिक 2 करोड 12 लाख 75 हजार 604 रुपए का रिटर्न मिलेगा और वहीं मैच्योरिटी पर टोटल वैल्यू 2 करोड़ 24 लाख 27 हजार 604 रुपए मिलेगी।