WhatsApp

Magic of SIP: 5 हजार की SIP से इतने साल में बन जाएगा 3.5 करोड का फंड? ये रही पूरी कैलकुलेशन

Magic of SIP: अगर आपको कम राशि से बड़ी राशि बनानी है, तो इसके लिए आप म्युचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यह एक ऐसी स्कीम होती है। अगर आप हर महीने ₹500, ₹600 रुपए भी महीने के निवेश (Invest) करते हैं। तो आप रिटायरमेंट तक करोड़पति बन सकते हैं। लोग इसीलिए निवेश करना चाहते हैं। ताकि उनको बुढ़ापे में किसी के ऊपर डिपेंड रहने की बिलकुल जरुरत नहीं हो सके। 

इसके अलावा कई लोगों की अन्य वजह होती है। जिसके लिए वो बेस्ट स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आपके पास हर महीने 25 हजार रुपए जमा करने की क्षमता है, तो आप केवल 16 से 17 साल में ही 2 करोड़ से ज्यादा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। इसी वजह से लोग म्युचुअल फंड की एसआईपी (Mutual Fund SIP) में निवेश करना पसंद करते हैं। 

कौन-सी स्कीम में निवेश करने पर मिलेगी टैक्स में छूट?

जो लोग शानदार रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट का लाभ भी प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन निवेशकों को इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (Savings Scheme) में निवेश करना चाहिए। मतलब कि आप अगर इन योजनाओं में निवेश करना चालू कर देते हैं, तो आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 के अंतर्गत हर साल 1 लाख 50 हजार रुपए तक का टैक्स में बेनिफिट मिलता है। 

लेकिन ध्यान दीजिए अगर आप इसमें पैसा जमा करते हैं, तो इस स्कीम का जो लॉक इन पीरियड होता है। वह 3 साल का होता है। निवेशक टैक्स में छूट पाने के लिए एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर, मोतीलाल ओसवाल लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, क्वांट टैक्स प्लान, कोटक टैक्स सेवर फंड जैसे स्कीम में निवेश (Investment) कर सकते हैं। 

म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश करने के फायदे क्या है? 

आपको जैसे सरकारी योजनाओं में निवेश करने पर फायदे मिलते हैं। उससे अधिक और अच्छे फायदे सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करने पर मिलते हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा फायदा आपको पैसे निवेश (Money Investment) करने पर मिलता है। 

मतलब कि यहां पर 12% से लेकर 15% के बीच इंटरेस्ट मिलता है। आपने जिस स्कीम में निवेश किया है। उसमें आपको 15% से ज्यादा सालाना रिटर्न मिल सकता है। जमा राशि पर कंपाउंड ब्याज (Compound Interest) का लाभ भी मिलता है। जिससे कि, निवेशकों के पैसे हर साल बढ़ते ही जाते हैं। 

5 हजार की SIP से इतने साल में बन जाएगा 3.5 करोड का फंड?

अगर आपको केवल 5 हजार रुपए की एसआईपी से 3 करोड़ 50 लाख रुपए का फंड (Fund) बनाना है, इसके लिए आपको कैलकुलेशन को समझना होगा। सबसे पहले निवेशकों को 32 साल तक लगातार 5 हजार रुपए की एसआईपी करनी होगी। 

जिसके बाद 15 प्रतिशत ब्याज दर से 3 करोड़ 54 लाख 59 हजार 339 रुपए का फंड बनेगा। फिर जाकर आपको मैच्योरिटी पर 3 करोड़ 73 लाख 79 हजार 339 रुपए का रिटर्न (Return) मिलेगा। 

Leave a Comment