WhatsApp

Bank of India Loan EMI: 3 लाख के लोन पर कितनी बनेगी EMI? जानें पूरा कैलकुलेशन 

Bank of India Loan EMI: दोस्तों अपने कई बार अलग-अलग बैंक से पैसों की आवश्यकता पड़ने पर लोन लिया होगा। लेकिन वहां पर आपको सबसे ज्यादा ब्याज पर लोन प्रदान किया गया होगा। कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनको पैसों की इमरजेंसी आती है। तो वह अपनी स्मार्टफोन के माध्यम से घर बैठे किसी एप्लीकेशन के जरिए लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं। 

हालांकि, आपका सिबिल स्कोर सही रहने पर आपको लोन भी मिलता है। परंतु आगे जाकर आप समय पर लोन नहीं चुका पाते हैं। तो फाइनेंस वाले आपको परेशान भी करेंगे और साथ में ब्लैकमेल भी कर सकते हैं। इसलिए आपको ऐसी एप्लीकेशन से पर्सनल लोन बिल्कुल नहीं लेना चाहिए। अगर आप सुरक्षित लोन हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पर्सनल लोन की ब्याज दरें 

हालांकि, बैंक ऑफ़ इंडिया यह अपने कस्टमर को एक जैसा ब्याज प्रदान नहीं करती है। चूंकि यहां से यदि आप लोन लेना चाहते हैं, तो आपकी प्रोफाइल, सिबिल स्कोर और सैलरी सब कुछ सही होना चाहिए। जबकि, इसी के आधार पर आपको ब्याज दरें पेश की जाती है। 

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बता दे कि जिस व्यक्ति की उम्र 60 साल से अधिक है और वो 50 हजार रुपए से ज्यादा व्यक्तिगत लोन लेना चाहते हैं। तो ऐसी स्थिति में उनको लोन राशि पर 12.85 प्रतिशत इंटरेस्ट के हिसाब से लोन दिया जाता है। जबकि, पेंशनर्स को यहां 11.85 फ़ीसदी ब्याज दर पर कर्ज ऑफर किया जाता है। 

क्या योग्यता होनी चाहिए? 

बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन लेने के लिए आपको कुछ पात्रताओं से गुजरना होता है। जिसके बाद आपको आसानी से लोन मिलता है। बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की योग्यता यह होनी चाहिए कि वह हर महीने पैसे कमाएं। इसके अलावा आवेदन करने वाले आदमी की आयु 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर कोई पेंशनर्स लोन लेना चाहता है।

तो उनकी अधिकतम उम्र 75 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास आवश्यक दस्तावेजों के तौर पर पैन कार्ड होना चाहिए। एड्रेस प्रूफ के तौर पर बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या फिर पासपोर्ट होना चाहिए। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज होना अनिवार्य है। इसके बाद आय प्रमाण पत्र भी चाहिए। 

3 लाख के लोन पर कितनी बनेगी EMI? जानें पूरा कैलकुलेशन 

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आप बैंक ऑफ इंडिया से अगर 3 लाख रुपए का पर्सनल लोन लेते हैं और आपका सिबिल स्कोर सबसे ज्यादा रहता है।

तो ऐसे में आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है। यदि आपको 10.85% ब्याज से कर्ज मिलता है, तो तो आपकी महीने की 6 हजार 500 रुपए ईएमआई बनेगी। 

Leave a Comment