WhatsApp

SBI Tax Saver Scheme: 5 सालों के लिए FD करेंगे तो मिलेगा ₹2,85,315 ब्याज और मिलेगी 1.5 लाख रुपए की छूट, जानिए कैसे?

SBI Tax Saver Scheme: आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें भारत देश के तमाम नागरिक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई भी निवेशक पैसा जमा करता है, तो उनको टैक्स में छूट मिलती है। मतलब की भारतीय स्टेट बैंक ने इस योजना को विशेषता अपने ग्राहकों के लिए लांच किया है। जिससे कि, उनको निवेश करने पर बंपर रिटर्न के साथ टैक्स का लाभ (Tax Benefit) और मैच्योरिटी पर तगड़ा रिटर्न मिल सकें। 

अगर आप भी ऐसी ही किसी योजना की तलाश कर रहे थे। तो अब आपको इससे आगे तलाश करने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। आपको बता दे की अगर आप एसबीआई की टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (SBI Tax Saving Fixed Deposit) Scheme) में अगर आप निवेश करते हैं, तो आपको शानदार ब्याज प्रदान किया जाता है। इसमें जनरल पब्लिक और सीनियर सिटीजंस पैसे जमा कर सकते हैं। 

क्या है एसबीआई टैक्स सेवर स्कीम? 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम में अगर आप पैसे जमा करते हैं और मैच्योरिटी पर जितना भी ब्याज मिलता है। उस पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत 1 लाख 50 हजार रुपए तक छूट मिलती हैं। इस योजना में आपको वन टाइम पैसे निवेश (Money Investment) करने की अनुमति नहीं मिलती। 

आपको यहां सालाना के आधार पर निवेश करना होता है। मतलब कि, आप इसमें न्यूनतम 1,000 रुपए की राशि (Amount) और अधिकतम 1,50,000 रुपए की राशि इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। जबकि, आप यहां 5 सालों से लेकर 10 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं। 

एसबीआई टैक्स सेवर स्कीम की मुख्य बातें 

इस योजना में निवेश करने पर आप लोगों को 6.50 प्रतिशत सालाना ब्याज दर (Interest Rate) का लाभ प्रदान किया जाता है। जबकि, वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर मिलता है। मतलब कि, यहां इन नागरिकों को 7 फीसदी तक इंटरेस्ट मिलता है। 

इसके अलावा आपको 1.50 लाख रुपए तक का टैक्स बेनिफिट मिलेगा। ध्यान दीजिए निवेश करने पर आप लोगों को पैसों की आवश्यकता पड़ने पर लोन की सुविधा (Loan Service) नहीं मिलती है। इसके पश्चात आप परिवार में से किसी भी व्यक्ति को नॉमिनी बना सकते हैं। 

5 सालों के लिए FD करेंगे तो मिलेगा ₹2,85,315 ब्याज

अगर कोई निवेशक 5 सालों के लिए 7 लाख 50 हजार रुपए निवेश करता हैं, तो उनको 6.50 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब (Calculation) से 2 लाख 58 हजार 315 रुपए का ब्याज मिलता है। वहीं दूसरी ओर टोटल राशि 10 लाख 35 हजार 315 रुपए मिलती है। 

Leave a Comment