WhatsApp

Business Idea: बिजनेस करना है? तो घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस और हर महीने कमाएं 60 हजार रुपए मुनाफा

Business Idea:  दोस्तों ऐसे कई सारी बिजनेस होते हैं जिनको हमें किसी शहर में जाकर या फिर कोई बड़ा दुकान किराए पर लेकर शुरू करना होता है। अगर आपके पास इतना टाइम और बजट नहीं है तो आज हम आपके घर बैठे बिजनेस शुरू करके आप पैसे कैसे कमा सकते हैं। इसके बारे में बताने वाले हैं। खास बात तो यह है आप लोगों को ज्यादा जगह की जरूरत नहीं लगेगी। चूंकि आप इस व्यापार को घर से ही शुरू कर सकते हैं। 

इसके अलावा वर्तमान में इस व्यवसाय की डिमांड काफी ज्यादा है और इस महिला एवं पुरुष इनमें से कोई भी दो व्यक्ति कर सकते हैं। हालांकि, इस व्यापार का नाम पापड़ बनाने का बिजनेस (Papad Making Business) है। दोस्तों हमारे देश में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनको खाना खाने के साथ पापड खाना बहुत पसंद होता है। अगर ऐसे में आप टेस्टी पापड़ बनाते हैं, तो इस बिजनेस को आप शुरू कर सकते हैं। 

पापड़ बनाने के लिए सामग्री 

दोस्तों पापड़ बनाने के लिए आपके पास सामग्री होना बहुत अच्छी है और ध्यान दीजिए आपको यह जो सामग्री लानी है वह हाई क्वालिटी की लानी हैं। जिससे कि, आपका पापड़ बहुत स्वादिष्ट बनें। अगर आप स्वादिष्ट पापड़ बनाते हैं, तो आप जल्दी ही मार्केट (Market) में अपनी जगह आसानी से बना सकते हैं। 

सबसे पहले आपको पापड़ बनाने के लिए बेसन, उड़द दाल, मूंग दाल जैसी अलग-अलग तरह की दालें खरीदनी है। इसके बाद आपको काली मिर्च, नमक, मिर्च, मसाले, पानी तेल, हींग और खाने का सौडा जैसी सामग्री की जरूरत पड़ती है। इसे आप नजदीकी मार्केट में जाकर खरीद सकते हैं। 

पापड़ बिजनेस के लिए लागत 

अगर आपके पास बहुत सारा बजट है, तो आप मसाले और बैटर बनाने की मशीन, दालों को पीसने की मशीन, मसाले को पीसने की मशीन, पापड़ बनाने की मशीन, पापड़ सूखाने के लिए मशीन और पैकिंग की मशीन जैसी मशीनों की जरूरत लगती है। इन मशीनों को आप इंडियामार्ट वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। जिनके पास इतना बजट (Budget) नहीं है, लोग जैसे घर में पापड़ बनाते हैं। 

उस प्रोसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि, आप दाल पीसने के लिए नजदीकी चक्की में जा सकते हैं। अगर आपको कम समय में ज्यादा पापड़ बनाने हैं, तो इसके लिए पापड़ बनाने की मशीन खरीदनी होगी। जिसकी कीमत 25 हजार रुपए तक हो सकती है। फिर भी इस व्यापार को शुरू करने के लिए 50 से 60 हजार रुपए तक का निवेश (Investment) करना होगा। 

इस बिजनेस से कितना मिलेगा मुनाफा? 

अगर आप पापड़ का व्यापार मध्यम स्तर से शुरू करते हैं, तो आपकी महीने की ठीक-ठाक कमाई होगी। उदाहरण के लिए मान लीजिए आप शुरुआत में 1 किलोग्राम पापड़ बनाते हैं और उस पर आपको 20 रुपए मुनाफा मिलता है। 

इसके अलावा आप दिन के 100 किलोग्राम पापड़ बनाते हैं, तो आपकी रोजाना मुनाफा 2000 रुपए होगी और वहीं महीने के आप 60 हजार रुपए तक मुनाफा मिलेगा। 

Leave a Comment

Skip Ad