HDFC Bank Business Loan: वर्तमान में लोग खुद का व्यापार शुरू करने के लिए बिजनेस लोन लेने की सोचते हैं। तो जिन लोगों का पहले से ही बिजनेस है। वो लोग भी बिजनेस को बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन लेते हैं। मतलब कि, आप दोनों कामों के लिए इस लोन को बैंक से ले सकते हैं। कई ऐसे लोग होते हैं जिनको खुद का व्यापार शुरू करना होता है। लेकिन उनके पास पैसों की कमी होने के कारण वह कोई भी व्यापार (Business) शुरू नहीं करते।
चूंकि इसका कारण यही है कि उन लोगों को बिजनेस लोन के बारे में कोई भी जानकारी पता ही नहीं होती। इसलिए आज हमने खास आपके लिए एक जानकारी बताई है। जिसकी मदद से आप आसानी से एचडीएफसी बैंक से लोन (HDFC Bank Loan) के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दीजिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा। ताकि आपको सब कुछ आसानी से समझ आ सकें।
बिजनेस लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप बैंक में अगर किसी भी लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो यहां पर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) की रहती है। इस क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही आपको कितने ब्याज दर पर लोन देना है वह बैंक खुद सिलेक्ट करती है। उदाहरण के लिए आपका जितना ज्यादा सिबिल स्कोर होगा।
उतने ही लो इंटरेस्ट पर लोन प्रदान किया जाएगा। अगर आपको लगता है कि हमारा बिज़नेस लोन बैंक द्वारा मंजूर होतो इसके लिए आपको सबसे पहले सिबिल स्कोर (CIBIL Score) को सुधारना होगा या फिर बढ़ाना होगा। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बता दे तो आवेदकों का सिबिल स्कोर 750 या फिर उससे ज्यादा होना अनिवार्य है।
बिजनेस लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदकों के पास पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड में से कोई एक दस्तावेज होना चाहिए। हालांकि, आप ड्राइविंग लाइसेंस भी दे सकते हैं। इसके अलावा एड्रेस प्रूफ के लिए आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड इनमें से कोई भी एक प्रमाण पत्र दे सकते हैं। आपका या फिर कंपनी (Company) एवं फर्म का पैन कार्ड होना चाहिए।
पिछले 6 महीना का बैंक अकाउंट (Bank Account) का स्टेटमेंट होना अनिवार्य है। इनकम के हिसाब से लेटेस्ट वाला आयकर रिटर्न और पिछले दो सालों की बैलेंस शीट के साथ प्रॉफिट और लॉस अकाउंट का द्वारा सर्टिफाइड या फिर ऑडिटेड होना चाहिए। बिजनेस ऐड्रेस और निरंतरता का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
10 लाख रुपए का बिजनेस लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI?
अगर आप 5 सालों के लिए 10 लाख रुपए का बिजनेस लोन 10.75 प्रतिशत ब्याज दर (Interest Rate) के हिसाब से लेते हैं, तो आपको हर महीने 21 हजार 618 रुपए की एसआईपी भरनी होगी। जबकि, आपको पूरा ब्याज 2 लाख 97 हजार रुपए के आसपास देना होगा।