Mutual Fund SIP: अगर आप भी म्युचुअल फंड की एसआईपी में निवेश करने की सोच रहे हैं। लेकिन आप समझ नहीं पा रहे कि हमें कितने रुपए की एसआईपी कितने सालों के लिए करनी चाहिए। तो आपको हमने एक बहुत ही शानदार कैलकुलेशन बताया रखा है, जो आपको नीचे स्क्रॉल करने के बाद मिलेगा। अगर आप कम समय के लिए ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके लिए म्यूचुअल फंड की एसआईपी ही सही रहेगी।
क्योंकि, यहां पर आप लोगों को सबसे ज्यादा ब्याज (Interest) प्रदान किया जाता है। आपको कई तरह की म्युचुअल फंड स्कीम्स मिलेगी। जिसमें आप अपना पैसा जमा कर सकते हैं। लेकिन ध्यान दीजिए जब आप कोई भी योजना ढूंढ लेंगे तो आपको सब कुछ एनालाइज करना है। ताकि भविष्य में आपको नुकसान ना हो सकें। तो आईए जानते हैं कि आप महज ₹1300 की एसआईपी से 48 महीना में कितने रुपए तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
एसआईपी क्या है?
एसआईपी का मतलब सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता है। मतलब आपको कोई एक म्युचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Scheme) सेलेक्ट करनी होती है और उसके बाद आप लोगों को एसआईपी के माध्यम से निवेश करना होता है। निवेशक यहां पर सालाना नहीं बल्कि महीने और 3 महीने मिलाकर निवेश कर सकते हैं। जमा राशि पर यहां चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ प्रदान किया जाता है।
ताकि निवेशकों को बंपर रिटर्न मिल सकें। हालांकि, कुछ मामलों में आपके निवेश करने पर काम या फिर ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। इतना ही नहीं अगर आप चाहे तो 3 सालों के लिए एसआईपी में निवेश (SIP Investment) कर सकते हैं। जिस पर आपको 1 लाख 50 हजार रुपए तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है।
एसआईपी में निवेश करने की विशेषताएं
यहां पर निवेशक केवल 500 रुपए से निवेश करना शुरू कर सकते हैं। जबकि यहां पर निवेशकों को अधिकतम अनलिमिटेड पैसे (Unlimited Money) जमा करने की अनुमति मिलती है। इसका फायदा यह है कि आप ज्यादा से ज्यादा पैसे जमा करके कम समय में बंपर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
जो लोग कम समय के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे डिपॉजिट करने की क्षमता रखते हैं, वो लोग कम समय में लखपति बन सकते हैं। इसके अलावा आप फ्लेक्सिबल एसआईपी (Flexible SIP) में निवेश करते हैं, तो आप निवेश की राशि कम ज्यादा बढ़ाकर जमा कर सकते हैं।
1300 रुपए की SIP से 48 महीनों में कितना बनेगा फंड?
मान लीजिए कोई निवेशक 1 हजार 300 रुपए की एसआईपी 48 महीने यानी की 4 सालों के लिए निवेश (Investment) करते हैं।
तो आपको 15% ब्याज दर हिसाब से 21 हजार 696 रुपए का अनुमानित रिटर्न मिलेगा। जबकि, आपको मैच्योरिटी पर 84 हजार रुपए की अमाउंट मिलती है।