WhatsApp

Mutual Fund SIP: 5 हजार की SIP से 10, 11, 12, 15 सालों में कितना मिलता है रिटर्न? जानें यहां

Mutual Fund SIP: जो निवेशक अपनी हर महीने की सैलरी से किसी स्कीम में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो उनको म्युचुअल फंड स्कीम की एसआईपी के माध्यम से एक बार जरूर निवेश करना चाहिए। बहुत से ऐसे लोग हैं, जो नाम सुनते ही पैसा जमा करने से डर जाते हैं। हालांकि, दोस्तों आपको यहां निवेश करने से बिल्कुल डरना नहीं चाहिए। क्योंकि, यदि आप सही तरीके से और अच्छी स्कीम में निवेश करते हैं।

तो आपको मैच्योरिटी पर लाखों का रिटर्न पक्का मिलकर रहता है। क्या आपने कभी सोचा है कि एसआईपी में निवेश करने पर आखिर इतना रिटर्न कैसे मिलता है? तो दोस्तों इसका जवाब यही है कि आपको यहां 12% से लेकर 15% के बीच सालाना रिटर्न मिलता है और इसी के साथ कंपाउंड ब्याज का लाभ मिलने की वजह से आपको परिपक्वता पर ज्यादा रिटर्न मिलता है।

5 हजार की एसआईपी से 10 साल में कितना रिटर्न मिलेगा?

उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति 10 सालों के लिए लगातार 5 हजार रुपए की एसआईपी लगातार करता है, तो उनको अनुमानित 15 प्रतिशत ब्याज दर से रिटर्न मिलता है।

अगर इस हिसाब से देखा जाए तो आपको 15% ब्याज से आपको 7 लाख 15 हजार 91 रुपए इंटरेस्ट मिलेगा। जबकि, मैच्योरिटी पर पूरी रकम 13 लाख 15 हजार 91 रुपए मिलेगी।

5 हजार की SIP से 11 साल में कितना रिटर्न मिलेगा?

मान लीजिए अगर कोई निवेशक म्युचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Scheme) की किसी स्कीम में 5 हजार रुपए की SIP 10 सालों तक लगातार करते हैं।

तो उनको 15 फीसदी सालाना इंटरेस्ट के अनुसार 9 लाख 17 हजार 126 रुपए का अनुमानित रिटर्न मिलेगा और वहीं अकाउंट परिपक्व को होने के बाद कुल मूल्य 15 लाख 77 हजार 126 रुपए मिलेगा।

12 साल में 5 हजार की एसआईपी कितना रिटर्न मिलेगा?

जो लोग लंबे समय निवेश करके बंपर रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं, वह लोग अगर 12 सालों के लिए निरंतर 5 हजार रुपए की एसआईपी करेंगे।

तो उनको अपेक्षित वापस दर मतलब की 15% इंटरेस्ट के अनुसार 11 लाख 58 हजार रुपए का केवल अनुमानित ब्याज मिलता है। जबकि, निवेशकों को अकाउंट मैच्योर होने के बाद 18 लाख 78 हजार 465 रुपए का टोटल रिटर्न मिलता है।

15 सालों के लिए ₹5000 की एसआईपी से कितना मिलेगा रिटर्न?

जो लोग अपनी सैलरी से कुछ पैसे निवेश करके छोटी अमाउंट से बड़ा फंड जुटाना चाहते हैं, तो वह एसआईपी में पैसे लगातार जमा करके लाखों का फंड जुटा सकते हैं।

इसके लिए आप लोगों को हर महीने 5 हजार रुपए 15 सालों तक जमा करने होंगे। इसके बाद 15 प्रतिशत के हिसाब से निवेशकों को 21 लाख 81 हजार 828 रुपए का केवल ब्याज मिलेगा और पूरी रकम 30 लाख 81 हजार 828 रुपए मिलेगी।

Leave a Comment