PNB Car Loan: अगर आप नई कार खरीदने के लिए पहली बार कार लोन लेना चाहते हैं। लेकिन आपको लोन कैसे लिया जाता है और कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं। जैसी जानकारी पता नहीं है, तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया गया है। जबकि, इसी के साथ आप लोगों को इस लेख के जरिए एक ऐसे बैंक के बारे में बताया गया है।
जिसके तहत यदि आप कार लोन (Car Loan) लेते हैं, तो आपको बहुत ही कम ब्याज पर कर्ज ऑफर किया जाता है। दरअसल, उस बैंक का नाम पंजाब नेशनल बैंक हैं। यह बैंक अपने ग्राहकों के अलावा दूसरे लोगों को भी लोन की सुविधा उपलब्ध करवाती है। तो आईए जानते हैं इस विषय के संबंधित पूरी जानकारी विस्तार से।
क्या है कार लोन की विशेषताएं
सबसे पहले देखें कोई भी कस्टमर पीएनबी बैंक से नई कार लेने हेतु 7 सालों की अवधि तक लोन ले सकता है। जबकि वहीं कोई पुरानी गाड़ी लेना चाहता है, तो उनको 5 सालों के अंदर लोन चुकाना होता है। बाकी बैंकों के मुकाबले यहां पर सस्ते ब्याज दर (Interest Rate) से कर्ज ऑफर किया जाता है।
आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक सैलरी या फिर पेंशन कम से कम 25 हजार रुपए होनी अनिवार्य है। अब इस हिसाब से देखा जाए तो इस बैंक से कम सैलरी होने के बावजूद भी लोन (Loan) लिया जा सकता हैं। जानकारी के मुताबिक यहां पर आपसे किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस वसूली नहीं जाती हैं।
कार लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज
आवेदक को यहां पर सिर्फ पर्सनल वाहन खरीदने के लिए ही पीएनबी बैंक से लोन (PNB Bank Loan) दिया जाता है। इसके अलावा आपके निकटतम कुछ आवश्यक दस्तावेज होने काफी महत्वपूर्ण है। जिनमें से सबसे पहले भरा हुआ आवेदन पत्र के साथ आपका हस्ताक्षर और फोटोग्राफ होना चाहिए।
इसके अलावा आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र पिछले 6 महीना का बैंक का विवरण। अगर सैलरीड पर्सन हैं, तो उनको आखिरी 3 महीने की सैलरी (Salary) स्लिप और फॉर्म 16 की कॉपी की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा स्व-नियोजित लोगों के पास इनकम की कैलकुलेशन के साथ पिछले 3 साल का आयकर रिटर्न की डिटेल्स होनी चाहिए।
पीएनबी से कार लोन कैसे ले?
इस बैंक से ऑफलाइन लोन (Offline Loan) लेने के लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाना है और वहां से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करके सभी जानकारी विस्तार से दर्ज करनी है और ऊपर बताएं गए सभी दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।
फिर बैंक की ओर से आपके आवेदन पत्र तथा दस्तावेजों की गणना की जाएगी। यदि सब कुछ सही रहता हैं, तो आपको कुछ घंटे के भीतर लोन मिल जाता है। इस प्रकार से आप बैंक जाकर कार लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आप घर बैठे पीएनबी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट एवं पीएनबी वन ऐप (PNB One App) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
5 लाख का लोन 5 सालों तक लेने पर कितनी बनेगी EMI?
सबसे पहले आपको यहां सूचित किया जाता है कि यहां पर आपको अवधी और क्रेडिट स्कोर (Credit Score) के अनुसार ब्याज ऑफर किया जाता है। इसी कारण हम आपको यह कैलकुलेशन एक उदाहरण के तौर पर बताने जा रहे हैं।
मान लीजिए आप 5 लाख रुपए का लोन 5 सालों के लिए लेते हैं, तो आपकी 8.50 प्रतिशत सालाना ब्याज दर से हर महीने की 10 हजार 258 रुपए ईएमआई बनेगी।