WhatsApp

PNB Special FD Scheme: 666 दिनों के लिए करें FD, मिलेगा 69 हजार रुपए ब्याज, जानिए कैसे?

PNB Special FD Scheme: आपने इससे पहले कई अवधि की एफडी देखी होगी। जैसे कि आप किसी एफडी स्कीम में 5 सालों के लिए, 1 सालों के लिए या फिर 3 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें आपको केवल 666 दिनों के लिए अपने पैसे फिक्स्ड डिपॉजिट करने होते हैं। खास बात है कि इतने कम अवधि के लिए यदि आप निवेश करते हैं।

तो आपको 7.05 प्रतिशत ब्याज दर से रिटर्न मिलता है। हालांकि, इस स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special Fixed Deposit Scheme) को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाया जाता है। आप लोगों को तो पता है कि यह 1 सरकारी बैंक है। तो इसमें कोई भी निवेशक अपने पैसे निवेश करते हैं, तो उनके पैसे बिल्कुल सिक्योर रहते है। जबकि, मैच्योरिटी पर फिक्स्ड ब्याज (Fixed Interest) भी मिलता है।

क्या है 666 दिनों वाली एफडी की ब्याज दरें?

निवेशकों को बता दे की पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जो 666 दिनों की जो एफडी स्कीम (FD Scheme) चलाई जा रही है। उसमें आपको वन टाइम पैसे जमा करने होते हैं। जिस पर आपको आकर्षित ब्याज प्रदान किया जाता है। इस स्कीम में सामान्य नागरिक, वरिष्ठ नागरिक और सुपर सीनियर सिटीजंस निवेश कर सकते हैं।

लेकिन मजे की बात यह है कि इन तीनों‌ कैटिगरी वाले व्यक्तियों को अलग-अलग ब्याज प्रदान किया जाता हैं। जैसे कि अगर कोई आम व्यक्ति निवेश करता हैं, तो उनको जमा राशि पर 7.05 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है। जबकि, सीनियर सिटीजंस को प्रतिवर्ष 7.55 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ दिया जाता है और वहीं सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.85 फ़ीसदी ब्याज दर (Interest Rate) प्रदान किया जाता है।

क्या है इस स्कीम के फायदे

सर्वप्रथम निवेशकों को यहां निवेश (Investment) करने पर सबसे ज्यादा ब्याज प्रदान किया जाता है। जबकि, यहां पर आपके पैसे सुरक्षित रहने के साथ आपको गारंटीड रिटर्न भी मिलता है। जैसे यहां पर शेयर मार्केट जैसा डर नहीं रहता है। मतलब की शेयर मार्केट में पैसे लगाने पर मार्केट में जब गिरावट आती है।

तब आपके पैसे डूब जाते हैं। लेकिन यहां पर आपको निश्चित ब्याज दर प्रदान किया जाता है। जिससे कि निवेश करने बाद पैसों को किसी भी चीज से खतरा नहीं रहता। पैसों की तत्काल आवश्यकता पड़ने पर निवेशक (Investors) समय से पहले पैसों की निकासी कर सकते हैं। लेकिन ऐसे में उनको कुछ जुर्माना लग सकता है।

कैसे मिलेगा 69,000 का ब्याज?

निवेशकों को सबसे पहले 600 दिनों के लिए 5 लाख रुपए की अमाउंट (Amount) वन टाइम जमा करनी होगी। इसके बाद आपको 7.05 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 69 हजार रुपए फिक्स्ड ब्याज मिलेगा। जबकि, मैच्योरिटी पर पूरी अमाउंट 5 लाख 69 हजार रुपए मिलेगी।

Leave a Comment