PNB Work From Home Job: पंजाब नेशनल बैंक ने खास करके दसवीं पास वाले अभ्यर्थियों को एक सुनहरा मौका दिया है। जो लोग या फिर महिला किसी कारण बाहर जाकर काम नहीं कर पाती है, ऐसे लोग अब घर बैठकर पैसे कमा सकते हैं। आप लोगों को इस योजना के अंतर्गत डिजिटल केवाईसी वेरीफिकेशन, डाटा एंट्री, कस्टमर सपोर्ट, रिपोर्ट जेनरेशन और फॉर्म फिलिंग का काम दिया जाता है।
हालांकि, आप इन कामों में से कोई भी एक काम करके हर महीने अच्छी इनकम कमा सकते हैं। दोस्तों, इस काम की खासियत है कि आपकी शैक्षणिक पात्रता केवल दसवीं पास कक्षा होनी चाहिए और कंप्यूटर का थोड़ा सा ज्ञान होना चाहिए। तो आईए जानते हैं, इसके बारे में जानकारी।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन?
जैसे हमने अभी आपको बताया है कि इस काम को करने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए और कंप्यूटर का कुछ बेसिक नॉलेज होना चाहिए। पीएनबी बैंक उन लोगों को प्राथमिकता देती है। जिनके पास कंप्यूटर कोर्स या फिर टैली जैसे सर्टिफिकेट हो।
आवेदन करने वाले लोगों की कम से कम उम्र 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल के भीतर होनी आवश्यक हैं। जबकि, उनके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट, आधार कार्ड मोबाइल नंबर और इसी के साथ एक ईमेल आईडी होनी चाहिए। इसके अलावा पुलिस वेरिफिकेशन या फिर पैन कार्ड भी होना अनिवार्य है।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले आपको बता दे की यह जॉब प्राप्त करने के लिए आपके पास 31 अगस्त 2025 तक ही समय है। आवेदन करने की बात की जाऊए तो आप लोगों को पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने रोजगार पोर्टल का एक विकल्प दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके आवेदन पत्र खुल जाएगा और उसमें आपसे पूछी गई जानकारी भरनी है।
आपको ऊपर जो कुछ दस्तावेज बताए गए हैं, उनको स्कैन करके अपलोड करना है। यह सब कुछ होने के बाद आप लोगों को एक शॉर्ट लिस्टिंग प्रक्रिया से जाना होता है। फिर आपका चयन कंप्यूटर स्किल टेस्ट और वर्चुअल इंटरव्यू के आधार पर होगा। यदि आप चयनित होते हैं, तो आपको ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद आप घर बैठे इस काम को शुरू कर सकते हैं।
कैसे मिलेंगे हर महीने 25 हजार रुपए?
खबरों के मुताबिक बता दे तो पीएनबी की इस योजना के तहत काम करने वाले लोगों को उनकी गुणवत्ता के आधारित सैलरी मिलती है और यह सैलरी 15 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए के बीच होती है। यानी आप जितना काम करेंगे, उतनी ही सैलरी आपको मिलेगी। उम्मीदवारों को नौकरी लगने के बाद सभी काम ऑनलाइन दिए जाते हैं।
इन कामों को आपको निश्चित समय पर करना अनिवार्य होता है। इस काम में जिन-जिन लोगों का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहेगा। उन लोगों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मतलब कि जैसे-जैसे आप ज्यादा काम करेंगे वैसे-वैसे आपके पैसे बढ़ते रहेंगे। अगर आप ऐसे ही काम करते रहते हैं, तो आपका पीएनबी बैंक द्वारा प्रमोशन भी हो सकता है।