SBI PPF Scheme 2025: आज के इस समय में महंगाई को देखकर लोग काफी परेशान हो रहे हैं। अब इसे देखकर लोगों को लगता है कि अभी इतनी महंगाई हैं, तो भविष्य में कितनी महंगाई बढ़ जाएगी। इसी को देखते हुए बहुत सारे निवेशक एक अच्छी स्कीम में निवेश करना का सोचते हैं। ताकि भविष्य में कोई परेशानी ना हो। तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक बता दे तो अधिकतर लोग पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश (Public Provident Fund Scheme) करते हैं।
चूंकि यहां पर निवेश करने के बाद आप लोगों को टैक्स में छूट मिलती हैं। जिससे की आपकी ब्याज से कमाई होती है। बहुत से लोगों के मन में सवाल आते हैं कि हमें हर साल कितना पैसा इस स्कीम में निवेश (Investment) करना चाहिए। जिससे कि, हमें अच्छा रिटर्न मिल सकें। इसलिए आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से 10, 20, 30 हजार रुपए जमा करने के बाद आपको कितना रिटर्न मिलता है, यह बताया है।।
क्या है एसबीआई की पीपीएफ स्कीम?
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चलाई जा रही पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund Scheme) में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना होता है। मतलब की इस योजना का जो मैच्योरिटी पीरियड रहता है, वो 15 साल का होता है। हालांकि, आप चाहे तो भविष्य में इसे और 5 सालों के लिए बढ़ा भी सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप इस अकाउंट को और भी 5 सालों के लिए बढ़ाते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर खूब सारा रिटर्न मिलता है। यदि आपका मन इस योजना में निवेश करने का है। लेकिन आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, इसमें आप हर साल 1 हजार रुपए निवेश (Invest) करके मैच्योरिटी पर अच्छा फंड बना सकते हैं।
10 हजार रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न?
कोई भी निवेशक एसबीआई की स्कीम (SBI Scheme) में सालाना 10 हजार रुपए 15 सालों के लिए निवेश करते हैं, तो आपको 7.1 प्रतिशत ब्याज दर से कुल ब्याज 1 लाख 21 हजार 214 रुपए मिलेगा और वहीं परिपक्वता मूल्य 2 लाख 71 हजार 214 रुपए मिलेगा।
20 हजार जमा करने पर मिलेगा इतना रिटर्न
अगर आप हर साल 15 सालों के लिए 20 हजार रुपए जमा करते हैं, प्लीज हिसाब से आपको 3 लाख रुपए निवेश करने होंगे। फिर उसके बाद 7.1 फ़ीसदी ब्याज दर के हिसाब से 2 लाख 42 हजार 428 रुपए ब्याज मिलेगा। जबकि, मैच्योरिटी पर टोटल रकम 5 लाख 42 हजार 428 रुपए मिलेगी।
30 हजार रुपए जमा करके कितना रिटर्न मिलेगा?
मान लीजिए आप हर साल 30 हजार रुपए की रकम 15 सालों तक लगातार निवेश करते हैं, तो आपको 7.1 प्रतिशत सालाना इंटरेस्ट (Interest) के अनुसार 3 लाख 63 हजार 642 रुपए का ब्याज मिलेगा और वहीं 8 लाख 13 हजार 642 रुपए की पूरी अमाउंट मिलती है।