SBI SSY Scheme: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के अंतर्गत भारत देश के हर एक माता-पिता अपनी बेटी के नाम पर खाता खोलकर लाखों रुपयों का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इस स्कीम को केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में इस योजना में लाखों माता-पीताओं ने अपनी बच्ची के नाम पर अकाउंट खुलवाकर निवेश किया है। इस योजना का उद्देश्य यही है
कि लड़कियों के भविष्य में किसी भी प्रकार की रुकावट न आ सकें। मतलब की बहुत सारे ऐसे परिवार होते हैं जब बेटी पैदा होती है तो उनको पहले से ही फिक्र रहती है बच्ची का पालन पोषण कैसे करें। इसी समस्या का निवारण करते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। जिसमें आपको हर साल थोड़ा-थोड़ा निवेश (Investment) करना होता है और जब आपकी बेटी की उम्र 18 साल पूरी हो जाती है तब उनमें से कुछ प्रतिशत राशि निकासी करके वह शादी के लिए या फिर पढ़ाई के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
सुकन्या समृद्धि योजना में 1 साल से लेकर 10 साल आयु तक की लड़की के नाम पर निवेश किया जा सकता है। ध्यान दीजिए निवेश माता-पिता एवं कानूनी अभिभावक द्वारा ही किया जा सकेगा। इसके अलावा आप हर साल 250 रुपए से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए तक राशि निवेश (Money Deposit) कर सकते हैं। जबकि जमा राशि पर निवेशकों को 8.20 फ़ीसदी ब्याज दर प्रदान किया जाता है।
इस योजना में आवेदन करने के लिए आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं। हालांकि, इस बैंक में ऑनलाइन सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश करने का ऑप्शन भी दिया है। अगर आप बेटी के नाम पर हर साल ₹30000 जमा करते हैं, तो आपको 13.85 लाख रुपए का ब्याज कैसे मिलता है। यह जानने के लिए आर्टिकल अंतर तक पढ़ें।
सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं क्या है?
सबसे पहले निवेश करने के बाद आपको मैच्योरिटी पर जितना भी ब्याज (Interest) मिलेगा उस पर 1 लाख 50 हजार रुपए तक कर लाभ मिलता है। इसके अलावा आपकी बेटी की उम्र 18 साल पूरी होने के बाद शादी या फिर उच्च शिक्षा के लिए 50 प्रतिशत तक की आंशिक निकासी की जा सकती है।
स्टेट बँक ऑफ इंडिया सुकन्या समृद्धि योजना (State Bank of India Sukanya Samriddhi Yojana) के अकाउंट को तभी बंद किया जा सकता है। जब आपकी बेटी की शादी हो रही है या फिर आप 21 साल तक इस खाते को शुरू रहने दे सकते हैं।
जमा करें 30,000 रुपए और पाएं 13.85 लाख रुपए
सबसे पहले आप 15 सालों तक लगातार सालाना 30 हजार रुपए की रकम निवेश करते हैं, तो आपको 8.2 प्रतिशत के हिसाब से 9 लाख 35 हजार 516 रुपए का ब्याज मिलेगा। जबकि, मैच्योरिटी पर पूरी अमाउंट (Amount) 13 लाख 85 हजार 516 मिलेगा।