SIP Investment: आपने बहुत से लोगों को देखा होगा कि अधिक रिटर्न प्राप्त करने के लिए वो किसी सरकारी स्कीम में नहीं बल्कि म्युचुअल फंड की स्कीमों में निवेश करते हैं। चूंकि यहां पर निवेशकों को न्यूनतम 12 फ़ीसदी तो वहीं अधिकतम 15 फ़ीसदी तक का सालाना रिटर्न मिलता है। जबकि, बैंक (Bank FD) एफडी, रिकरिंग डिपॉजिट, पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) जैसी स्कीमों में जितना चाहिए उतना वार्षिक ब्याज रिटर्न भी नहीं मिलता।
परंतु यहां पर निवेश करने के बाद आपके पैसे बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं। लेकिन वहीं म्युचुअल फंड की स्कीमों (Mutual Fund Scheme) में आपके पैसों को थोड़ा खतरा हो सकता है। यह खतरा तब होता है, जब मार्केट में अचानक से गिरावट आती है। लेकिन इस खतरे से बचने के लिए हमारे पास एक तरीका है, जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया गया है। तो आईए जानते हैं कि आप 60 महीनों तक SIP करने पर कितना रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
बाजार में गिरावट आने पर पैसे कैसे बचाएं?
सबसे पहले जब आपको महसूस हो रहा है कि अभी मार्केट में गिरावट आ रही है, तो ऐसी स्थिति में आप म्युचुअल फंड की एसआईपी को तुरंत बंद या फिर रोक सकते हैं। जिससे कि आप अपने पैसों (Money) को डुबाने से बचा सकते हैं। दोस्तों तरीका ज्यादा लोगों को पता नहीं है।
यह तरीका एक्सपोर्ट लोग ही इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा 3 साल के लिए ELSS फंड स्कीम में अगर आप निवेश करते हैं, तो आपको 150000 रुपए तक का टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। कोई भी व्यक्ति न्यूनतम 500 रुपए पर अधिकतम जितना चाहे उतना पैसा निवेश (Money Investment) कर सकते हैं।
1500 रुपए जमा करने पर 60 महीनों में कितना मिलेगा रिटर्न?
उदाहरण के लिए मान लीजिए आप हर महीने 1 हजार 500 रुपए की एसआईपी करते हैं, तो आपको सालाना 15 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 41 हजार के आसपास रिटर्न (Return) मिलता है। जबकि, पूरी रकम 1 लाख 31 हजार 13 रुपए तक मिलेगी।
2500 रुपए जमा करने पर 60 महीनों में कितना मिलेगा रिटर्न?
अगर कोई निवेशक 60 महीनों के लिए 2 हजार 500 रुपए की एसआईपी लगातार करता है, तो उनको भी 15 प्रतिशत ब्याज दर के मुताबिक 68 हजार 355 रुपए का केवल ब्याज (Interest) प्रदान किया जाता है।
वहीं दूसरी ओर आपको अकाउंट (Account) परिपक्व को होने के बाद कुल मूल्य 2 लाख 18 हजार 355 रुपए मिलता है।
3500 रुपए जमा करने पर 60 महीनों में कितना बनेगा फंड?
यदि कोई व्यक्ति 60 महीनों तक लगातार 3 हजार 500 रुपए की एसआईपी करता है, तो उनको 15 फीसदी से 95 हजार 697 रुपए का इंटरेस्ट मिलता है और वहीं 2 लाख 10 हजार रुपए का पूरा फंड (Fund) मिलता है।