WhatsApp

Investment In SIP: 2300 रुपए की SIP से 36 महीनों में कितना बनेगा फंड? जानिए यहां

Investment In SIP: जो लोग बहुत ही कम अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं। उनको बता दे कि आज हमने इस लेख के माध्यम से एक ऐसा कैलकुलेशन बताया हैं। जिसमें आप लोगों को सैलरी में से कुछ पैसे निवेश (Money Deposit) करके 36 महीने तक जमा करने हैं। इसके बाद आपको कितना रिटर्न मिलता है यह बताया गया है। पहले के समय अब लोग म्युचुअल फंड की स्कीम में निवेश (Invest) करना बेहद पसंद कर रहे हैं। क्योंकि अब उनको यह समझ आया है कि।

अगर हम सही तरीके से म्युचुअल फंड की एसआईपी (Mutual Fund SIP) में निवेश करते हैं। तो हमें जितना चाहिए उतना रिटर्न मिल सकता है। दोस्तों अगर आपकी किस्मत हो तो आपको 15% सालाना रिटर्न के हिसाब से ही नहीं बल्कि 20% तक सालाना रिटर्न (Return) मिल सकता है। लेकिन इतनी वापसी प्राप्त करने के लिए आपको जबरदस्त म्युचुअल फंड की स्कीम में निवेश करना होगा। फिलहाल के लिए हम जानते हैं कि 2 हजार 300 रुपए निवेश करके कितनी कमाई (Income) कर सकते हैं। 

कितने रुपए से शुरू कर सकते हैं एसआईपी?

वैसे अगर आप गवर्नमेंट की योजनाएं देखते होंगे तो आपको वहां पर न्यूनतम 1 हजार रुपए की अमाउंट निवेश (Amount Investment) करनी होती है। परंतु वहीं आप म्युचुअल फंड में मात्र 500 रुपए की अमाउंट से निवेश करना शुरू कर सकते हैं। अधिकतम डिपॉजिट राशि की बात की जाएं तो आपके यहां अनलिमिटेड पैसे (Unlimited Money) जमा करने की अनुमति मिलती है। 

अगर ब्याज दरों की बात की जाए तो आपको निवेश (Investment) राशि पर न्यूनतम 12 फ़ीसदी के आगे प्रतिवर्ष रिटर्न मिलता है। जो लोग 3 सालों के लिए निवेश करने की चाह रखते हैं, ऐसे लोगों को म्युचुअल फंड (Mutual Fund) की टैक्स सेवर स्कीम में निवेश करना चाहिए। चूंकि निवेशकों को यहां पर 1.5 लाख रुपए तक का कर लाभ (Benifit) मिलता है। 

पात्रता क्या होनी चाहिए? 

निवेशकों के निकटतम खुद का बैंक अकाउंट (Bank Account) होना बहुत ही जरूरी है। इसके अलावा आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है और इसी के साथ केवाईसी कंपलीट होनी चाहिए। 

आपके पास बचत खाता (Savings Account) सिंगल या फिर जॉइंट होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे अन्य दस्तावेजों की जरूरत होती है। 

2300 रुपए की SIP से 36 महीनों में कितना बनेगा फंड?

जो निवेशक कुछ पैसे बचाकर निवेश करना चाहता है, उनके लिए आज हम एक कैलकुलेशन (Calculation) बताने जा रहे हैं। मान लीजिए आप 3 साल मतलब की 36 महीनों तक 2300 रुपए की एसआईपी करते हैं।

तो आपको 15 प्रतिशत ब्याज दर (Interest Rate) के हिसाब से 20 हजार 662 रुपए इंटरेस्ट मिलेगा। जबकि, 1 लाख 3 हजार 462 रुपए की टोटल वैल्यू (Value) मिलेगी। 

Leave a Comment