SIP Investment: जो निवेशक कम पैसे लगाकर मोटा फंड बनाना चाहते हैं, उनके लिए खुश खबर है। खुशखबरी यही है कि आज हम आपको एक ऐसे निवेश का प्लान बताने जा रहे हैं। जिसमें आप छोटी राशि हर महीने जमा करके करीब-करीब 1 करोड रुपए तक का फंड आसानी से जुटा सकते हैं। परंतु यह प्लान उन्हीं लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। जो लॉन्ग टर्म के लिए थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करने की इच्छा रखते हैं।
वैसे बता दूं कि हम इस लेख के माध्यम से जो प्लान बताने जा रहे हैं, उसमें आपको लंबे समय तक निवेश करना होता है। हालांकि, हम इतनी देर से जिस प्लान की बात कर रहे हैं। उसका नाम म्युचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Scheme) है। म्युचुअल फंड की स्कीमों ने पिछले कुछ सालों से निवेशकों को 3 से 4 गुना रिटर्न दिया है। मतलब किसी व्यक्ति ने 1 लाख रुपए निवेश किए हैं, तो उनको 4 से 5 लाख रुपए का रिटर्न मिला होगा।
म्युचुअल फंड एसआईपी क्या होती है?
दोस्तों, यदि आपको म्युचुअल फंड की एसआईपी (Mutual Fund SIP) के बारे में पता नहीं हैं, तो यहां पर समझिए। म्युचुअल फंड की जितनी भी स्कीमें होती है। उसमें आपको एसआईपी के माध्यम से निवेश करना होता है। निवेशकों को यहां हर महीने पैसे जमा करने होते हैं। हालांकि, 3 महीने मिलाकर भी एसआईपी निवेश (Invest) किया जा सकता है।
ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक बता दे तो देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी की कुछ म्युचुअल फंड स्कीमों ने निवेशकों को पिछले 10 सालों में लखपति बनाया है। जबकि, इन लोगों को सालाना 12 प्रतिशत से लेकर 16 प्रतिशत के बीच रिटर्न मिला है। तब जाकर इनको इतना मोटा फंड मिल गया है। यदि आप भी सही म्युचुअल फंड की स्कीम में पैसा लगाते हैं, तो आपको लखपति और करोड़पति होने से कोई नहीं रोक सकता हैं।
एसआईपी में निवेश करने पर क्या-क्या फायदे मिलेंगे?
कोई भी निवेशक एसआईपी में निवेश करने के लिए अपने हिसाब से निश्चित राशि और निश्चित मैच्योरिटी पीरियड सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा डिपॉजिट अमाउंट पर चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा निवेशकों को मिलता है। जो लोग आने वाले भविष्य के लिए पैसों का इंतजाम करना चाहते हैं।
उनके लिए एसआईपी एक बढ़िया विकल्प है। इसमें अगर आप हर महीने 500 रुपए की भी रकम निवेश करते हैं, तो आपको 39 से 40 सालों में 1 करोड़ रुपए का बेहद आसानी से फंड इकट्ठा कर सकते हैं। यदि आप ELSS जैसी स्कीमों में पैसे लगाते हैं, तो आपको टैक्स बेनिफिट भी मिल सकता है।
₹3000 की एसआईपी कब मिलेगा 1 करोड रुपए का रिटर्न
हम यहां पर उदाहरण के तौर पर एक गणित बताने वाले हैं जैसे की आप लोगों को आसानी से सब कुछ समझ आ सकें। सबसे पहले आपको 27 सालों तक नॉन-स्टॉप 3 हजार रुपए की राशि जमा करनी होगी।
फिर 15 प्रतिशत ब्याज दर से ₹1,00,48,209 इंटरेस्ट मिलेगा और वहीं मैच्योरिटी पर पूरा रिटर्न ₹1,10,20,209 मिलेगा।