SIP Plan: जो लोग कम समय में करोड़पति बनना चाहते हैं। उनके लिए आज हम एक ऐसा फॉर्मूला लेकर आए हैं। जिसके जरिए आप सिर्फ 15 सालों में 1 करोड रुपए का फंड बना सकते हैं। लेकिन ध्यान दीजिए हम जो यह फॉर्मूला बताने जा रहे हैं, इसे समझने के लिए आपको शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा। कई बार ऐसा होता है लोग अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए किसी सरकारी स्कीम में पैसे फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं। लेकिन वहां पर बहुत ही काम ब्याज दर प्रदान किया जाता है।
जिससे कि आप कितने भी लंबे समय तक पैसे निवेश क्यों ना करें। लेकिन आपको वहां जितना चाहिए उतना रिटर्न नहीं मिलता। उदाहरण के लिए अगर आप 15 सालों के लिए पीपीएफ अकाउंट में हर साल 15 लाख रुपए भी जमा करते हैं, तो आपको इन 15 साल में केवल 27 लाख रुपए का रिटर्न मिलता है। जबकि, म्युचुअल फंड स्कीम में 15 सालों के लिए निवेश (Investment) करने पर 1 करोड रुपए का फंड मिलता है।
म्युचुअल फंड स्कीम में कितना ब्याज दर मिलता हैं?
जैसे हमने आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund Scheme) के बारे में एक उदाहरण देकर समझाया है। लेकिन क्या आपको पता है? इस स्कीम में निवेश करने पर निवेशकों को डिपॉजिट अमाउंट पर प्रति वर्ष 7.1 प्रतिशत निश्चित ब्याज (Interest) दिया जाता हैं। परंतु वहीं आप म्युचुअल फंड की स्कीमों में निवेश करते हैं, तो आपको इस स्कीम के दुगुना ब्याज आपको मिलता है।
तब भी मानकर चलिए आपको यहां पैसे जमा करने पर 12 प्रतिशत से लेकर 15 प्रतिशतके बीच सालाना ब्याज मिलता है। परंतु यहां पर एक समस्या है। समस्या यही है कि आप लोगों को इस स्कीम में निवेश (Invest) करने के बाद निश्चित ब्याज नहीं मिलता है। जैसे मार्केट चलेगा उसी हिसाब से आपको रिटर्न मिलेगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बता दे तो कई स्कीमों में निवेशकों को 20 फ़ीसदी से लेकर 21 फ़ीसदी तक भी रिटर्न मिलता है।
क्या टैक्स में मिलेगी छूट?
सरकारी स्कीमों का एक फायदा होता है कि आपको कुछ स्कीमों में निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत टैक्स में छूट मिलती है। ठीक वैसे ही कुछ म्युचुअल फंड की स्कीमों में आपको छूट मिलती है। इससे पहले ध्यान दीजिए म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश (Mutual Fund SIP Investment) आपको SIP के जरिए करना होता है।
अगर आपको एसआईपी में निवेश (SIP Investment) करके टैक्स बचाना हैं, तो आप आदित्य बिड़ला सन लाइफ टैक्स रिलीफ 96, टाटा इंडिया टैक्स सेवर, DSP टैक्स सेवर, कोटक टैक्स सेवर जैसी स्कीम में यदि आप पैसा निवेश करते हैं, तो आपको इनकम टैक्स 80c के अंडर टैक्स में छूट मिलती है।
15 सालों में 1 करोड रुपए का फंड कैसे बनाएं?
करोड़ों रुपए का फंड (Fund) बनाने के लिए आपको 15 सालों तक हर महीने 17 हजार रुपए की एसआईपी लगातार करनी होगी। इस हिसाब के मुताबिक देखा जाए तो आपको इन 15 सालों में लगभग 30 लाख 60 हजार रुपए निवेश करने होंगे।
फिर 15% ब्याज दर के मुताबिक 74 लाख 18 हजार 215 रुपए का मैच्योरिटी पर अनुमानित ब्याज (Interest) मिलेगा और टोटल फंड 1 करोड 4 लाख 78 हजार 215 रुपए मिल जाएगा।