Sukanya Samriddhi Yojana: जो लोग अपनी बेटी को लखपति बनाना चाहते हैं, तो उनके लिए खास केंद्र सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना है। इस योजना के अंतर्गत आपको पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक के माध्यम से हर साल निश्चित राशि (Amount) जमा करनी होती है। इसके बाद जब इस योजना का अकाउंट मैच्योर हो जाएगा, तब आपको जमा की गई अमाउंट और ब्याज मिलाकर पूरी रकम दी जाती है।
सरकार ने इस योजना को लॉन्च इसलिए किया है। ताकि बेटी के माता-पिता अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित कर सकें। खास बात यह है कि निवेश करने पर आप लोगों को सबसे अधिक ब्याज प्रदान किया जाता है और इसी के साथ चक्रवृद्धि ब्याज (Compund Interest) का लाभ भी मिलता है। तो इस हिसाब से हम देख सकते हैं कि, आपको इस योजना में निवेश करने पर कितना तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
सुकन्या समृद्धि योजना में आपको 15 साल तक हर साल अपने मुताबिक निश्चित राशि जमा करनी होती है। आप यहां पर न्यूनतम राशि 250 रुपए तो अधिकतम राशि 1.50 लाख रुपए तक निवेश (Investment) कर सकते हैं। इस डिपॉजिट रकम पर आपको 8.20 फ़ीसदी तक हर साल ब्याज प्रदान किया जाता है।
ध्यान दीजिए इस स्कीम में केवल 1 साल से लेकर 10 साल की उम्र वाली लड़कियों के नाम पर ही खाता खुलवाया जा सकता हैं। अगर आप कहेंगे की मैच्योरिटी पर हमें कितना रिटर्न (Return) मिलता है? तो आपको योजना के तहत निवेश की गई राशि के मुताबिक रिटर्न मिलता है।
आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे?
सबसे पहले निवेश (Investment) करने पर जितना भी ब्याज (Interest) आप कमाओगे, उस पर आपको आयकर विभाग की धारा 80c के अंतर्गत 1 लाख 50 हजार रुपए तक टैक्स में छूट मिलती है। मतलब की 1.5 लाख रुपए तक टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते हैं।
इसके बाद जब आपकी बेटी की उम्र 18 साल पूरी हो जाती है। तब वह सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) का अकाउंट खुद ऑपरेट कर सकती है। जबकि, इसी के साथ वह अपनी शादी एवं शिक्षा के लिए कुछ प्रतिशत पैसे निकाल सकती है। खाता खोलने के लिए आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर खोल सकते हैं।
₹50000 जमा करने पर कैसे मिलेंगे 23 लाख रुपए?
उदाहरण के लिए अगर आप अपनी बेटी के नाम पर 15 सालों तक हर साल 50 हजार रुपए जमा करते हैं, तो आपको 15 सालों में 7 लाख 50 हजार रुपए निवेश करने होंगे।
फिर इस जमा राशि पर आपको 8.20 फ़ीसदी ब्याज के हिसाब से टोटल अनुमानित ब्याज (Interest) 15 लाख 59 हजार 193 रुपए मिलेगा और वहीं परिपक्वता पर पूरी रकम 23 लाख 9 हजार 193 रुपए मिलती है।