WhatsApp

Village Business Idea: 10 बाय 10 के कमरे से शुरू करें ये धांसू बिजनेस, महीने की होगी 45 हजार रुपए कमाई

Village Business Idea: अगर आप गांव में रहकर कोई एक ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। जिसकी डिमांड काफी ज्यादा हो, लेकिन उसकी कंपटीशन काफी कम हो। तो दोस्तों ऐसा एक बिजनेस है। जिसकी कंपटीशन बिल्कुल कम है। लेकिन मार्केट में उसकी बहुत ज्यादा मांग है। इस बिजनेस की खास बात है कि आप 10 बाय 10 की खोली से हर महीने तगड़ी कमाई कर सकते हैं। 

अगर इस बिजनेस की बात की जाए तो इसका नाम मशरूम फार्मिंग बिजनेस (Mushroom Farming Business) है। आपने कहीं पर सुना ही होगा कि मशरूम काफी महंगे होते हैं। क्योंकि इसमें औषधि वाले गुण होते हैं। मशरूम खाने से हमारा स्वास्थ्य बिल्कुल स्वस्थ रहता है। इसी कारण से लोग मशरूम खाना बहुत पसंद करते हैं। इस समय इसका भाव 250 रुपए प्रति किलो चल रहा है। कंपटीशन बढ़ने से पहले यदि आप इस व्यापार को शुरू करते हैं, तो आप कम समय में ही सफल बन सकते हैं।

कैसे शुरू करें मशरूम की खेती 

वैसे देखा जाए दोस्तों मशरूम कई प्रकार के होते हैं। जिनमें से बटन मशरूम, ओयस्टर मशरूम, ईनोके मशरूम और मिल्की मशरूम जैसे अन्य मशरूम के प्रकार होते हैं। यदि आप इनमें से ओयस्टर मशरूम की खेती (Oyster Mushroom Farming) करते हैं, तो इसके लिए आपको कम लागत और ज्यादा मुनाफा मिलेगा। वहीं दूसरी ओर बटन मशरूम या फिर मिल्की मशरूम का व्यापार शुरू करने के लिए आपको 10 लाख से अधिक निवेश करना होता है। 

क्योंकि, इसका मेंटेनेंस काफी ज्यादा होता है। खैर ओयस्टर मशरूम का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक 10 बाय 10 कमरे का इंतजाम करना है। फिर उसके बाद आपको पीपीव्ही बैग्स की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा आपको सोयाबीन या फिर गेहूं के भूसे की आवश्यकता लगेगी। ध्यान दीजिए मशरूम उगाने के लिए आपको कमरा ठंडा रखना होगा। तभी जाकर मशरूम निकाल कर बाहर आएंगे। 

मशरूम के बिजनेस के लिए निवेश 

अब यहां पर निवेश (Investment) की बात की जाए तो आपको मशरूम के बीज लाने होंगे। जो मार्केट में आपको 120 से लेकर 130 प्रति किलो के बीच मिल जाएंगे। फिर आपको भूसे का इंतजाम करना होगा। जिसके लिए आपको 2 से 3 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। 

अगर आपके पास पहले से ही कमरा हैं, तो इसके लिए खर्च नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, नया कमरा बनाने के लिए आपको लगभग 10 से 15 हजार रुपए तक का खर्चा लगता है। तब भी मान कर चलिए आपको इसके लिए पूरा निवेश 15 से 20 हजार रुपए निवेश (Invest) करना होगा।

कितनी होगी मशरूम के बिजनेस से कमाई 

अगर आप मशरूम रिटेल के भाव में बेचते हैं, तो आप इसे 250 प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेच सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप हर दिन 10 किलो मशरूम का उत्पादन निकाल लेते हैं। 

तो इस हिसाब से आपकी रोजाना 2 हजार 500 रुपए तक की कमाई (Income) हो जाएगी और महीने की 45 हजार रुपए आसानी से कमा लेंगे। 

Leave a Comment