Work From Home Job: आज के इस समय में बेरोजगारी बढ़ने के कारण कंपनियां लोगों को बहुत कम सैलरी पर काम दे रही है और इतना ही नहीं कंपनी लोगों को ज्यादा काम और कम पैसे दे रही हैं। इसलिए लोग रोज-रोज ऑफिस जाना पसंद नहीं करते हैं। इसी समस्या को देखते हुए आज मैंने कुछ कामों की तलाश की है। जिसे घर बैठे शुरू किया जा सकता है।
जी हां दोस्तों आपको हम 3 काम के बारे में बताने वाले हैं। अगर आपको यह काम आता है, तो आपको ऑफिस में जितनी सैलरी नहीं मिलती होगी। उससे ज्यादा घर बैठे आपकी कमाई होगी। किंतु इस काम करने के लिए आपके पास लैपटॉप एवं कंप्यूटर और इंटरनेट होना चाहिए। चूंकि मैं आपको ऑनलाइन काम (Online Work) के बारे में बताने वाला हूं। इसलिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी।
प्रूफरीडिंग का काम
प्रूफरीडिंग के काम (Proofreading Work) में आपको किसी लिखे हुए पैराग्राफ को ध्यान पूर्वक पढ़ना होता है और अगर उसमें कोई गलती निकलती है, तो उसको ठीक कर देना होता है। उदाहरण के लिए वर्तनी व्याकरण, विराम चिन्ह, स्वरूपण जैसी गलतियों को सुधारना होता है।
यह काम आपको Upwork, Freelancer, Guru और Fiverr जैसी वेबसाइट पर आसानी से मिल जाता है। इस काम को करने के लिए आपके पास लेखन और संपादन, कंप्यूटर की जानकारी, संचार कौशल जैसी स्किल की जरूरत होती है। यह काम करके आप हर महीने 37 से 38 हजार रुपए कमा सकते हैं।
गेम परीक्षण का काम
जो लोग गेम खेलना बहुत पसंद करते हैं, तो आप घर बैठे इसके माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। मतलब की आपको गेम खेल कर पैसे नहीं कमाने हैं। तो समझिए जब कोई नया गेम लॉन्च लांच होने वाला होता है, तो आपको एक गेम परीक्षक का काम करना है। मतलब कि, आपको यहां पर एक गेम परीक्षक के रूप में गेम खेलना होता है।
और गेम खेलते समय अगर आपको कोई कमियां दिखती है। तो आपको तुरंत कंपनी को रिपोर्ट देनी होती है। रिपोर्ट देने के बाद आपको कंपनी सैलरी (Salary) देती है। इस काम को प्राप्त करने के लिए आप स्वैगबक्स, लकटैस्टिक, बिंगो मेनिया, ड्रॉप्स और मिस्ट प्ले जैसे प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बना सकते हैं।
फ्रीलांसिंग का काम
जो व्यक्ति फुल टाइम नहीं बल्कि पार्ट टाइम जॉब (Part Time Job) करना चाहते हैं, तो उनके लिए फ्रीलांसिंग का काम एकदम सही रहेगा। आपको इसमें बहुत से काम करने होते हैं। जैसे कि, आपको कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग और डाटा एंट्री जैसे काम करने होंगे। इस काम को करने के लिए आपके पास सोशल मीडिया मार्केटिंग, संचार जैसे काम कामों की स्किल होनी चाहिए।
दोस्तों आज के इस समय में लोग इस काम को करके 30 से 40 हजार रुपए तक की सैलरी प्राप्त करते हैं। अगर आपको इनमें से कोई भी एक काम आता है, तो आप फ्रीलांसर और अपवर्क जैसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर काम कर सकते हैं।